व्याघ्रपथिककथाः
प्रश्न 1.
‘व्याघ्रपथिककथायाः’ रचनाकारः कः अस्ति ?
(A) नारायणपण्डितः
(B) विष्णुशर्मा
(C) रामचन्द्र ओझा
(D) भर्तृहरिः
उत्तर :
(A) नारायणपण्डितः
प्रश्न 2.
‘व्याघ्रपर्थिककथा’ कस्मात् ग्रन्थात् उद्धृतः अस्ति ?
(A) पञ्चतन्त्रात्
(B) रामायणात्
(C) हितोपदेशात्
(D) विष्णुपुराणात्
उत्तर :
(C) हितोपदेशात्
प्रश्न 3.
‘व्याघ्रपथिककथा’ कस्मात् खण्डात् सङ्कलितः?
(A) मित्रलाभनामकखण्डात्
(B) शत्रुलाभनामकखण्डात्
(C) अपरीक्षितनामकखण्डात्
(D) मनुष्यलाभनामकखण्डात्
उत्तर :
(A) मित्रलाभनामकखण्डात्
प्रश्न 4.
क्रियां बिना किं भार?
(A) शास्त्रम्
(B) विवेकम्
(C) ज्ञानम्
(D) पुस्तकम्
उत्तर :
(A) शास्त्रम्
प्रश्न 5.
व्याघ्रपथिककथायां कस्य दुष्परिणामः प्रकटितः ?
(A) क्रोधस्य
(B) लोभस्य
(C) अज्ञानस्य
(D) मूर्खस्य
उत्तर :
(B) लोभस्य
प्रश्न 6.
पशुपक्षिकानां मूल्यं केषां शिक्षार्थं भवति ?
(A) मानवानाम्
(B) दानवानाम्
(C) पशुनाम्
(D) पक्षिणाम्
उत्तर :
(A) मानवानाम्
प्रश्न 7.
व्याघ्रस्य हस्ते किम् आसीत ?
(A) संस्कृतपुस्तकम्
(B) रजतकङ्कणम्
(C) सुवर्णकङ्कणम्
(D) गजम्
उत्तर :
(C) सुवर्णकङ्कणम्
प्रश्न 8.
दुराचारी कः आसीत् ?
(A) व्याघ्रः
(B) पथिकः
(C) दुर्जनः
(D) दानवः
उत्तर :
(A) व्याघ्रः
प्रश्न 9.
कः स्नातः कुशहस्तः सरस्तीरे ब्रूते ?
(A) व्याघ्रः
(B) भल्लूकः
(C) वानरः
(D) मनुष्यः
उत्तर :
(A) व्याघ्रः
प्रश्न 10.
वृद्धव्याघ्रः किं दातुम् इच्छति स्म ?
(A) सुवर्णकङ्कणम्
(B) रजतङ्कणम्
(C) सुवर्णकुंभम्
(D) द्विचक्रिकायानम्
उत्तर :
(C) सुवर्णकुंभम्
प्रश्न 11.
पथिकः कुत्र निमग्नः अभवत् ?
(A) नद्याम्
(B) सरोवरे
(C) महापङ्के
(D) गङ्गातटे
उत्तर :
(C) महापङ्के
प्रश्न 12.
पथिकः केन व्यापादितः खादिश्च ?
(A) व्याघ्रण
(B) सिंहेन
(C) मनुष्येण
(D) सर्पण
उत्तर :
(A) व्याघ्रण
प्रश्न 13.
भोः भोः पान्थाः ! इदं…..गृह्यताम् रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) सुवर्णकङ्कणम्
(B) कङ्कणम्
(C) महापङ्के
(D) स्वर्णः
उत्तर :
(A) सुवर्णकङ्कणम्
प्रश्न 14.
व्याघ्रः………..प्रसार्य दर्शयति । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) पारेन
(B) पङ्के
(C) हस्तम्
(D) धनं
उत्तर :
(A) सुवर्णकङ्कणम्
प्रश्न 15.
तदुपदेशादिदानीमहं कथं न…………? रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) घनं
(B) भूमिः
(C) सरसि
(D) विश्वासभूमिः
उत्तर :
(D) विश्वासभूमिः
हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
‘व्याघ्र पथिक कथा पाठ के रचयिता कौन हैं?
(A) विष्णु शर्मा
(B) नारायण पण्डित
(C) दण्डी
(D) बाणभट्ट
उत्तर :
(B) नारायण पण्डित
प्रश्न 2.
‘व्याघ्र पथिक कथा किस ग्रंथ से लिया गया है?
(A) पंचतंत्र
(B) हितोपदेश
(C) रामायण
(D) महाभारत
उत्तर :
(B) हितोपदेश
प्रश्न 3.
हितोपदेश का अर्थ है।
(A) हितोप का देश
(B) भारी उपदेश
(C) एक उपदेश
(D) हित का उपदेश
उत्तर :
(D) हित का उपदेश
प्रश्न 4.
‘व्याघ्र पथिक कथा’ हितोपदेश के किस खंड से लिया गया है?
(A) मित्र लाभ खंड
(B) शत्रु लाभ-खंड
(C) अपरिचित खंड
(D) मनुष्य लाभ खंड
उत्तर :
(A) मित्र लाभ खंड
प्रश्न 5.
कौन स्नान किए हुए हाथ में कुश लिए तालाब के किनारे बोल रहा था?
(A) व्याघ्र
(B) भालू
(C) बन्दर
(D) मनुष्य
उत्तर :
(A) व्याघ्र
प्रश्न 6.
‘व्याघ्र’ के हाथ में क्या था?
(A) संस्कृत पुस्तक
(B) रजक कंगन.
(C) सुवर्ण कंगन
(D) गज
उत्तर :
(C) सुवर्ण कंगन
प्रश्न 7.
‘पथिक’ को किसने मारा? ।
(A) व्याघ्र
(B) सिंह
(C) मनुष्य
(D) सर्प
उत्तर :
(A) व्याघ्र
प्रश्न 8.
पथिक कहाँ फँस गया?
(A) नदी
(B) तालाब
(C) कीचड़
(D) गंगा तट
उत्तर :
(C) कीचड़
प्रश्न 9.
क्रिया किसके बिना भारस्वरूप हो जाता है?
(A) शास्त्र
(B) विवेक
(C) ज्ञान
(D) पुस्तक
उत्तर :
(C) ज्ञान
प्रश्न 10.
‘व्याघ्र पथिक कथा’ से क्या दुष्परिणाम प्रकट होता है?
(A) क्रोध
(B) लोभ
(C) मोह
(D) मूर्ख
उत्तर :
(B) लोभ
प्रश्न 11.
कौन लोभ से प्रभावित हुआ?
(A) पथिक
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव
उत्तर :
(A) पथिक
प्रश्न 12.
कौन वंशहीन था?
(A) व्याघ्र
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव
उत्तर :
(A) व्याघ्र
प्रश्न 13.
दानशील कौन था?
(A) व्याघ्र
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव
उत्तर :
(A) व्याघ्र
प्रश्न 14.
किस जीव पर विश्वास नहीं करना चाहिए?
(A) हिंसक
(B) अहिंसक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) हिंसक
प्रश्न 15.
लोभ मनुष्य को कहाँ ले जाता है?
(A) उन्नति
(B) विनाश
(C) ऊपर
(D) नीचे
उत्तर :
(B) विनाश
प्रश्न 16.
दुराचारी कौन था?
(A) दानव
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) व्याघ्र
उत्तर :
(D) व्याघ्र
प्रश्न 17.
पथिक क्या था?
(A) सत्यवादी
(B) लोभी तथा चालाक
(C) धार्मिक
(D) विश्वासी
उत्तर :
(B) लोभी तथा चालाक
प्रश्न 18.
पथिक किसके द्वारा मारा और खाया गया?
(A) बूढ़े बाघ द्वारा
(B) भेड़िया द्वारा
(C) बाघ द्वारा
(D) सिंह द्वारा
उत्तर :
(A) बूढ़े बाघ द्वारा
संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
व्याघ्रपथिककथायाः रचनाकारः कः आसीत्?
(A) शुक्राचार्यः
(B) विष्णुशर्मा
(C) नारायणपण्डिताः
(D) चाणक्यः
उत्तर :
(C) नारायणपण्डिताः
प्रश्न 2.
‘व्याघ्रपथिकथा’ किस ग्रंथ से उद्धत हैं?
(A) हितोपदेश
(B) पंचतन्त्र
(C) रघुवंश
(D) नीतिश्लोका
उत्तर :
(A) हितोपदेश
प्रश्न 3.
वृद्धव्याघ्रः कुत्र ब्रूते?
(A) नदी तीरे
(B) सरस्तीरे
(C) वनाञ्चले
(D) पर्वतः निकटे
उत्तर :
(B) सरस्तीरे
प्रश्न 4.
कः लोभाकृष्टः अभवत्?
(A) नरः
(B) मृगः
(C) श्रान्तः
(D) पान्थाः
उत्तर :
(D) पान्थाः
प्रश्न 5.
कः सुवर्णकङ्गणम् दातुम् इच्छति स्म?
(A) वणिजः
(B) श्रमिकः
(C) धनिकः
(D) वृद्धव्याघ्रः
उत्तर :
(D) वृद्धव्याघ्रः
प्रश्न 6.
कः स्नानशीलः दाता गलितनखदन्तः च आसीत्?
(A) दाता
(B) पथिकः
(C) नरः
(D) वृद्धव्याघ्रः
उत्तर :
(D) वृद्धव्याघ्रः
प्रश्न 7.
कः वंशहीनः आसीत्?
(A) पान्थः
(B) नरः
(C) मृगः
(D) वृद्धव्याघ्र
उत्तर :
(D) वृद्धव्याघ्र
प्रश्न 8.
कः महापङ्के अपतत्?
(A) नरः
(B) पान्थः
(C) मृगः
(D) वृद्धव्याघ्रः
उत्तर :
(B) पान्थः
प्रश्न 9.
‘कुत्र तव कङ्गणम्’ इति कः अवदत्?
(A) व्याघ्रः
(B) मृगः
(C) पान्थः
(D) नरः
उत्तर :
(C) पान्थः
प्रश्न 10.
कस्य पुत्रा दाराश्च मृताः?
(A) राज्ञः
(B) नरस्य
(C) मृगस्य
(D) वृद्धव्याघ्रस्य
उत्तर :
(D) वृद्धव्याघ्रस्य
प्रश्न 11.
कः महापङ्के निमग्नः पलापितुभक्षमः?
(A) व्याघ्रः
(B) पान्थः
(C) रथिकः
(D) मृगः
उत्तर :
(B) पान्थः
प्रश्न 12.
‘भाग्येनैतत्संभवति’-इति केन आलोचितम्?
(A) व्याघ्रण
(B) मृगेण
(C) पान्थेन
(D) वृद्धव्याघ्रण
उत्तर :
(C) पान्थेन
प्रश्न 13.
व्याघ्रण कानि अघीतानि?
(A) शिक्षाशास्त्राणि
(B) धर्मशास्त्राणि
(C) दर्शनशास्त्राणि
(D) योगासनानि
उत्तर :
(B) धर्मशास्त्राणि
प्रश्न 14.
प्रागेव यौवनदशायामति …………. आसम् रिक्त स्थानं पूरयत।
(A) दुर्वृत्तः
(B) सुवृतः
(C) धार्मिकः
(D) पापाचारी
उत्तर :
(A) दुर्वृत्तः
प्रश्न 15.
तदत्र सरसि स्नात्वा ……….. गृहाण। रिक्त स्थानं पूरयत।
(A) कङ्कणम्
(B) सुवर्णम्
(C) सुवर्णकङ्गणम्
(D) रूप्यकम्
उत्तर :
(C) सुवर्णकङ्गणम्
प्रश्न 16.
अहह, …………. पतितोऽसि। रिक्त स्थानं पूरयत।
(A) पङ्के
(B) महापङ्के
(C) घोरपङ्के
(D) क्लिष्टपङ्के
उत्तर :
(B) महापङ्के
प्रश्न 17.
व्याघ्रपथिककथायां कस्य दुष्परिणामः प्रकटितः?
(A) क्रोधस्य
(B) लोभस्य
(C) अज्ञानस्य
(D) मूर्खस्य
उत्तर :
(B) लोभस्य
प्रश्न 18.
पशुपक्षिकथानां मूल्यं केषां शिक्षार्थ भवति?
(A) पक्षिणाम्
(B) दानवानाम्
(C) पशुनाम्
(D) मानवानाम्
उत्तर :
(D) मानवानाम्
प्रश्न 19.
व्याघ्रस्य हस्ते किम् आसीत्?
(A) संस्कृतपुस्तकम्
(B) रजतकङ्कणम्
(C) सुवर्णकङ्गणम्
(D) गजम्
उत्तर :
(C) सुवर्णकङ्गणम्
प्रश्न 20.
दुराचारी कः आसीत्?
(A) व्याघ्रः
(B) पथिकः
(C) दुर्जनः
(D) दानवः
उत्तर :
(A) व्याघ्रः
प्रश्न 21.
कः स्नातः कुशहस्तः सरस्तीरे ब्रूते?
(A) व्याघ्रः
(B) भल्लूकः
(C) वानरः
(D) मनुष्यः
उत्तर :
(A) व्याघ्रः
प्रश्न 22.
वृद्धाव्याघ्रः किं दातुम् इच्छति स्म?
(A) सुवर्णकङ्कणम्
(B) रजतकङ्गणम्
(C) सुवर्णकुंभम्
(D) द्विचक्रिकायानम्
उत्तर :
(A) सुवर्णकङ्कणम्
प्रश्न 23.
पथिकः कुत्र निमग्नः अभवत्?
(A) नद्याम्
(B) सरोवरे
(C) महापङ्के
(D) गङ्गातटे
उत्तर :
(C) महापङ्के
प्रश्न 24.
पथिकः केन व्यासपादितः खादिश्च ?
(A) व्याघ्रण
(B) सिंहेन
(C) मनुष्येण
(D) सर्पण’
उत्तर :
(A) व्याघ्रण
व्याघ्रपथिक कथा Objective Questions
प्रश्न 1. ‘इदं सुवर्ण कंकणं गृहताम्‘ किसने कहा ?
(A) पथिक
(B) कथाकार
(C) बाघ
(D) दानी
उत्तर-(C) बाघ
प्रश्न 2. ‘व्याघ्रपथिक कथा‘ पाठ में किसके दुष्परिणाम का वर्णन किया गया है ?
(A) क्रोध
(B) लोभ
(C) मोह
(D) काम
उत्तर-(B) लोभ
प्रश्न 3. ‘दरिद्रान्भर कौन्तेय! मा ……. नीरुजस्य किमौषधेः‘ पद्य किस पाठ से संकलित है ?
(A) अरण्यकाण्ड से
(B) व्याघ्रपथिक कथा से
(C) किष्किन्धा काण्ड से
(D) सुन्दर काण्ड से
उत्तर-(B) व्याघ्रपथिक कथा से
प्रश्न 4. ‘व्याघ्रपथिक कथा‘ किस ग्रंथ से लिया गया है ?
(A) पंचतंत्र
(B) हितोपदेश
(C) रामायण
(D) महाभारत
उत्तर-(B) हितोपदेश
प्रश्न 5. कौन स्नान किए हुए हाथ में कुश लिए तालाब के किनारे बोल रहा था ?
(A) व्याघ्र
(B) भालू
(C) बंदर
(D) मनुष्य
उत्तर-(A) व्याघ्र
प्रश्न 6. व्याघ्र के हाथ में क्या था ?
(A) संस्कृत पुस्तक
(B) वेद
(C) सुवर्ण कंगन
(D) गज
उत्तर-(C) सुवर्ण कंगन
व्याघ्रपथिककथा Subjective Questions
लेखक- नारायण पण्डित
लघु-उत्तरीय प्रश्नोकत्तर (20-30 शब्दों में) ____दो अंक स्तरीय
प्रश्न 1. ‘व्याघ्रपथिककथा’ के आधार पर बतायें कि दान किसको देना चाहिए ?
उत्तर- दान गरीबों को देना चाहिए । जिससे कोई उपकार नहीं कराना हो, उसे दान देना चाहिए। स्थान, समय और उपयुक्तण व्यीक्ति को ध्यान में रखकर दान देना चाहिए।
प्रश्न 2. सोने के कंगन को देखकर पथिक ने क्या सोचा?
उत्तर- पथिक ने सोने के कंगन को देखकर सोचा कि ऐसा भाग्य से ही मिल सकता है, किन्तु जिस कार्य में खतरा हो, उसे नहीं करना चाहिए। फिर लोभवश उसने सोचा कि धन कमाने के कार्य में खतरा तो होता ही है। इस तरह वह लोभ से वशीभूत होकर बाघ की बातों में आ गया।
प्रश्न 3. धन और दवा किसे देना उचित है ?
उत्तर- व्याघ्रपथिककथा पाठ के माध्यम से बताया गया है कि धन उसे देना उचित है, जो निर्धन हो तथा दवा उसे देना उचित है, जो रोगी हो अर्थात् धनवान को धन देना और निरोग को दवा देना उचित नहीं है।
प्रश्न 4. ‘व्याघ्रपथिककथा’ कहाँ से लिया गया है? इसके लेखक कौन हैं तथा इससे क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर- ‘व्याघ्रपथिककथा’ हितोपदेश ग्रंथ के मित्रलाभ खण्ड से ली गई है। इसके लेखक ‘नारायण पंडित’ जी हैं। इस कथा के द्वारा नारायणपंडित हमें यह शिक्षा देते हैं कि दुष्टों की बातों पर लोभ में आकर विश्वास नहीं करना चाहिए । सोच समझकर ही काम करना चाहिए। इस कथा का उद्देश्य मनोरंजन के साथ व्यावहारिक ज्ञान देना है।
प्रश्न 5. नारायणपंडित रचित व्याघ्रपथिककथा पाठ का मूल उद्देश्य क्या है?
उत्तर- व्याघ्रपथिककथा का मूल उद्देश्य यह है कि हिंसक जीव अपने स्वभाव को नहीं छोड़ सकता। इस कथा के द्वारा नारायण पंडित हमें यह शिक्षा देते हैं कि दुष्ट की बातों पर लोभ में आकर विश्वास नहीं करना चाहिए । सोच-समझकर ही काम करना चाहिए। इस कथा का उद्देश्य मनोरंजन के साथ व्यावहारिक ज्ञान देना है ।
प्रश्न 6. व्याघ्रपथिककथा’ को संक्षेप में अपने शब्दों में लिखिए।
अथवा, व्याघ्रपथिककथा के लेखक कौन हैं? इस पाठ से क्या शिक्षा मिलती ? पाँच वाक्यों में उत्तर दें।
उत्तर- यह कथा नारायण पण्डित रचित हितोपदेश के नीतिकथाग्रन्थ के मित्रलाभ खण्ड से ली गयी है। इस कथा में एक पथिक वृद्ध व्याघ्र द्वारा दिये गये प्रलोभन में पड़ जाता है। वृद्ध व्याघ्र हाथ में सुवर्ण कंगन लेकर पथिक को अपनी ओर आकृष्ट करता है। पथिक निर्धन होने के बावजूद व्याघ्र पर विश्वास नहीं करता । तब व्याघ्र द्वारा सटीक तर्क दिये जाने पर पथिक संतुष्ट होकर कंगन ले लेना उचित समझता है। स्नान कर कंगन ग्रहण करने की बात स्वीकार कर पधिक महा कीचड़ में गिर जाता है और वृद्ध व्याघ्र द्वारा मारा जाता है। इसकथा में संदेश और शिक्षा यही है किनरभक्षी प्राणियों पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए और अपनी किसी भी समस्या का समाधान ऐसे व्यक्ति द्वारा नजर आये तब भी उसके लोभ में नहीं फँसना चाहिए।
प्रश्न 7.व्याघ्रपथिककथा से क्या शिक्षा मिलती है?
अथवा, व्याघ्रपथिककथा में मूल संदेश क्या है?
उत्तर- इस कथा के द्वारा नारायण पंडित हमें यह शिक्षा देते हैं कि दुष्ट की बातों पर लोभ में आकर विश्वास नहीं करना चाहिए। सोच-समझकर ही काम करना चाहिए। नरभक्षी (जो मनुष्य को आहार के रूप में खाता है।) प्राणियों पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए और अपनी किसी भी समस्या का समाधान ऐसे व्यक्ति द्वारा नजर आये तब भी उसके लोभ में नहीं फँसना चाहिए। इस कथा का उद्देश्य मनोरंजन के साथ व्यावहारिक ज्ञान देना है।
प्रश्न 8.पथिक वृद्ध बाघ की बातों में क्यों आ गया?
उत्तर- पथिक ने सोने के कंगन की बात सुनकर सोचा कि ऐसा भाग्य से ही मिल सकता है, किन्तु जिस कार्य में खतरा हो, उसे नहीं करना चाहिए। फिर लोभवश उसने सोचा कि धन कमाने के कार्य में खतरा तो होता ही है। इस तरह वह लोभ से वशीभूत होकर बाघ की बातों में आ गया।
प्रश्न 9.व्याघ्रथिककथा पाठ का पांच वाक्यों में परिचय दें।
उत्तर- यह कथा नारायण पंडित रचित प्रसिद्ध नीति कथाग्रन्थ ‘हितोपदेश’ के प्रथम भाग ‘मित्रलाभ’ से संकलित है। इस कथा में लोभाविष्ट व्यक्ति की दुर्दशा का निरूपण है। आज के समाज में छल-कपट का वातावरण विद्यमान है, जहाँ अल्प वस्तु के लोभ से आकृष्ट होकर लोग अपने प्राण और सम्मान से वंचित हो जाते हैं। एक बाघ की चाल में फंसकर एक लोभी पथिक उसके द्वारा मारा गया।
प्रश्न 10.सात्विकदान क्या है? पठित पाठ के आधार पर उत्तर दें।
उत्तर- उपयुक्त स्थान, समय एवं व्यक्ति को ध्यान में रखकर दिया गया दान सात्विक होता है।
प्रश्न 11.वृद्धबाघ ने पथिकों को फंसाने के लिए किस तरह का भेष रचाया ?
उत्तर- वृद्धबाघ ने पथिकों को फंसाने के लिए एक धार्मिक का भेष रचाया । उसने स्नान कर और हाथ में कुश लेकर तालाब के किनारे पथिकों से बात कर उन्हें दानस्वरूप सोने का कंगन पाने का लालच दिया ।
प्रश्न 12.वृद्धबाघ पथिक को पकड़ने में कैसे सफल हुआ था?
अथवा, बाघ ने पथिक को पकड़ने के लिए क्या चाल चली?
उत्तर- वृद्धबाघ ने एक धार्मिक का भेष रचकर तालाब के किनारे पथिकों को सोने का कंगन लेने के लिए कहा । उस तालाब में अधिकाधिक कीचड़ था। एक लोभी पथिक उसकी बातों में आ गया। बाघ ने लोभी पथिक को स्वर्ण कंगन लेने से पहले तालाब में स्नान करने के लिए कहा । उस बाघ की बात पर विश्वास कर जब पथिक तालाब में घुसा, वह बहुत अधिक कीचड़ में धंस गया और बाघ ने उसे पकड़ लिया तथा मारकर खा गया।
You must watch ….
पीयूषम् भाग 2 Class 10 Solutions
- Chapter 1 मङ्गलम्
- Chapter 2 पाटलिपुत्रवैभवम्
- Chapter 3 अलसकथा
- Chapter 4 संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
- Chapter 5 भारतमहिमा
- Chapter 6 भारतीयसंस्काराः
- Chapter 7 नीतिश्लोकाः
- Chapter 8 कर्मवीर कथाः
- Chapter 9 स्वामी दयानन्दः
- Chapter 10 मन्दाकिनीवर्णनम्
- Chapter 12 कर्णस्य दानवीरता
- Chapter 13 विश्वशांतिः
- Chapter 14 शास्त्रकाराः
संस्कृत पीयूषम् द्रतयपाठय भाग 2 (अनुपूरक पुस्तक)
- Chapter 1 भवान्यष्टकम्ज
- Chapter 2 यदेवस्य औौदार्यम्
- Chapter 3 अच्युताष्टकम्
- Chapter 4 हास्याकाणिकः
- Chapter 5 संसारमोहः
- Chapter 6 मधुराष्टकम्
- Chapter 7 भीष्म-प्रतिज्ञा
- Chapter 8 वृक्षैः समं भवतु मे जीवनम्
- Chapter 9 अहो, सौन्दर्यस्य अस्थिरता
- Chapter 10 संस्कृतेना जीवनम्
- Chapter 11 पर्यटनम्
- Chapter 12 स्वामिनः विवेकानन्दस्य व्यथा
- Chapter 13 शुकेश्वराष्टकम्
- Chapter 14 वणिजः कृपणता
- Chapter 15 जयतु संस्कृतम्
- Chapter 16 कन्यायाः पतिनिर्णयः
- Chapter 17 राष्ट्रस्तुतिः
- Chapter 18 सत्यप्रियता
- Chapter 19 जागरण-गीतम्
- Chapter 20 समयप्रज्ञाः
- Chapter 21 भारतभूषा संस्कृतभाषा
- Chapter 22 प्रियं भारतम्
- Chapter 23 क्रियताम् एतत्
- Chapter 24 नरस्य
- Chapter 25 धुवोपाख्यानत्