अलसकथा
प्रश्न 1.
अलसकथा पाठः कुतः संकलितः ?
(A) अग्निपुराणतः
(B) पुरुषपरीक्षातः
(C) रामायणतः
(D) महाभारतः
उत्तर :
(B) पुरुषपरीक्षातः
प्रश्न 2.
अलसकथा पाठस्य लेखकः कः ?
(A) कालिदासः
(B) विद्यापतिः
(C) नारायणपण्डितः
(D) वेदव्यासः
उत्तर :
(B) विद्यापतिः
प्रश्न 3.
मिथिलायां मंत्री कः?
(A) कर्मवीरः
(B) धर्मवीरः
(C) वीरेश्वरः
(D) बुद्धिवीरः
उत्तर :
(C) वीरेश्वरः
प्रश्न 4.
मैथिली कविः कः आसीत् ?
(A) भासः
(B) कालिदासः
(C) विद्यापतिः
(D) नारायणपण्डितः
उत्तर :
(C) विद्यापतिः
प्रश्न 5.
कारुणिकं बिना केषां गति नास्ति ?
(A) परोपकारिणाम्
(B) धूर्तानाम्
(C) अलसानाम्
(D) विदुषाम्
उत्तर :
(C) अलसानाम्
प्रश्न 6.
तत्रैव कति पुरुषाः सुप्ताः ?
(A) चत्वारः
(B) एकः
(C) दयम्
(D) दशा
उत्तर :
(A) चत्वारः
प्रश्न 7.
इयं कथा कस्मात् ग्रंथात् उद्धताऽस्ति ?
(A) अग्निपुराणतः
(B) पुरुषपरीक्षातः
(C) रामायणतः
(D) महाभारतः
उत्तर :
(B) पुरुषपरीक्षातः
प्रश्न 8.
अस्यां कथायां कस्य महत्त्वं वर्णितम् अस्ति ?
(A) परोपकारिणाम्
(B) धूर्तानाम्
(C) मानवगुणानाम्
(D) विदुषाम्
उत्तर :
(C) मानवगुणानाम्
प्रश्न 9.
विद्यापतिः लोकप्रियः………आसीत् । रिक्त स्थानानि पूरयत।
(A) भोजपुरी कविः
(B) मैथिली कविः
(C) अवधी कविः
(D) हिन्दी कविः
उत्तर :
(B) मैथिली कविः
प्रश्न 10.
नीतिकाराः आलस्यं………..मन्यन्ते । रिक्त स्थानानि पूरयत।
(A) रिपुः
(B) अलसाः
(C) कारुणिकः
(D) धूर्ताः ।
उत्तर :
(B) अलसाः
प्रश्न 11.
आसीत् मिथिलायां……………नाम मंत्री। रिक्त स्थानानि पूरयत।
(A) सुरेश्वरो
(B) परमेश्वरो
(C) वीरेश्वरो
(D) रामेश्वरो
उत्तर :
(C) वीरेश्वरो
प्रश्न 12.
आसीत् मिथिलायां…………..नाम मंत्री । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) कर्मवीरः
(B) धर्मवीरः
(C) वीरेश्वरः
(D) बुद्धिवीरः
उत्तर :
(C) वीरेश्वरः
हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
‘अलसकथा’ के रचयिता कौन हैं?
(A) कालिदासः
(B) विद्यापति
(C) विष्णु शर्मा
(D) नारायण पण्डितः
उत्तर :
(B) विद्यापति
प्रश्न 2.
‘अलसकथा’ पाठ कहाँ से संकलित है?
(A) अग्निपुराण
(B) पुरुषपरीक्षा
(C) रामायण
(D) महाभारत
उत्तर :
(B) पुरुषपरीक्षा
प्रश्न 3.
वीरेश्वर कौन था?
(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मंत्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी
उत्तर :
(B) मिथिला का मंत्री
प्रश्न 4.
‘मिथिला का मंत्री कौन था?
(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवीर
(D) वीरेश्वर
उत्तर :
(D) वीरेश्वर
प्रश्न 5.
‘मैथिल’ कवि कौन था?
(A) भास
(B) कालिदास
(C) विद्यापति
(D) नारायण पंडित
उत्तर :
(C) विद्यापति
प्रश्न 6.
‘मैथिल कोकिल’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
(A) विद्यापति
(B) नारायण पंडित
(C) कालीदास
(D) वेदव्यास
उत्तर :
(A) विद्यापति
प्रश्न 7.
‘आलसियों’ को कौन अन्न और वस्त्र देते थे?
(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवीर
(D) वीरेश्वर
उत्तर :
(D) वीरेश्वर
प्रश्न 8.
आलसी पुरुष कितने थे?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) चार
उत्तर :
(D) चार
प्रश्न 9.
‘अलसकथा’ पाठ में किस महत्व का वर्णन किया गया है?
(A) मानव गुण
(B) पशु गुण
(C) देवता गुण
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर :
(A) मानव गुण
प्रश्न 10.
‘अलसकथा’ पाठ में किस दोष का वर्णन किया गया है?
(A) अर्थ
(B) धर्म
(C) आलस
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(C) आलस
प्रश्न 11.
‘गरीबों और अनाथों’ को प्रतिदिन कौन भोजन कराते थे?
(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवीर
(D) वीरेश्वर
उत्तर :
(D) वीरेश्वर
प्रश्न 12.
मनुष्य को कौन नष्ट कर देता है?
(A) धन
(B) धर्म
(C) आलस
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(C) आलस
प्रश्न 13.
वीरेश्वर नाम का मंत्री कहाँ रहता था?
(A) पाटलिपुत्र में
(B) मिथिला में
(C) जनकपुर में
(D) अयोध्या में
उत्तर :
(B) मिथिला में
प्रश्न 14.
कारुणिक के बिना किसकी गति नहीं है?
(A) धूर्तों की
(B) पतितों की
(C) वाचालों की
(D) आलसियों की
उत्तर :
(D) आलसियों की
प्रश्न 15.
अलसशाला में आग क्यों लगाई गई?
(A) आलसियों को भगाने के लिए
(B) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(C) अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं
उत्तर :
(B) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
प्रश्न 16.
अलसशाला में लगी आग को देखकर कौन भाग गए?
(A) आलसी
(B) धूर्त
(C) अधिकारी
(D) नौकर
उत्तर :
(B) धूर्त
प्रश्न 17.
असलशाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) छ:
उत्तर :
(C) चार
प्रश्न 18.
भीषण भूख लगने पर भी कौन कुछ नहीं कर सकता?
(A) आलसी
(B) निर्बल ।
(C) सच्चरित्र
(D) निर्धन
उत्तर :
(A) आलसी
संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
कं दृष्ट्वा सर्वे धूर्ताः पलायिता:?
(A) नियोगिपुरूषम्
(B) प्रवृद्धमग्निम्
(C) नगररक्षकम्
(D) राजानम्
उत्तर :
(B) प्रवृद्धमग्निम्
प्रश्न 2.
वीरेश्वरः कः आसीत्?
(A) राजा
(B) प्रजा
(C) मन्त्री
(D) सभापति
उत्तर :
(C) मन्त्री
प्रश्न 3.
अलसकथायाः कथाकार:/लेखकः कः?
(A) कालिदासः
(B) भारवि
(C) रत्नाकारः
(D) विद्यापतिः
उत्तर :
(D) विद्यापतिः
प्रश्न 4.
वीरेश्वरोनाम मन्त्री कुत्र आसीत्?
(A) बिहारे
(B) बङ्गाले
(C) मिथिलायाम्
(D) जनकपुर्याम
उत्तर :
(C) मिथिलायाम्
प्रश्न 5.
के कृत्रिमालस्यं दर्शयित्वा भोजनं गृहणन्ति?
(A) अलसाः
(B) धूर्तः
(C) श्रमिकाः
(D) भिक्षुकाः
उत्तर :
(B) धूर्तः
प्रश्न 6.
चत्वारः अलसाः कैः बहिष्कृताः?
(A) नियोगिपुरषैः
(B) राजपुरुषैः
(C) कोटरंक्षकैः
(D) द्वारपालैः
उत्तर :
(A) नियोगिपुरषैः
प्रश्न 7.
अलसशालायां कति पुरुषाः सुप्ताः?
(A) एकः
(B) द्वयः
(C) त्रयः
(D) चतुः
उत्तर :
(D) चतुः
प्रश्न 8.
भीषणबुभुक्षया अपि कः किमपि कर्तुं न क्षमते?
(A) धूर्ताः
(B) अनलसाः
(C) अलसाः
(D) राजपुरूषाः
उत्तर :
(C) अलसाः
प्रश्न 9.
अग्निं दृष्ट्वा के पलायिताः?
(A) अलसाः
(B) छात्राः
(C) रक्षकाः
(D) धूर्ताः
उत्तर :
(D) धूर्ताः
प्रश्न 10.
मैथिलकोकिलः कः आसीत्?
(A) भासः
(B) भारविः
(C) विद्यापतिः
(D) कालिदासः
उत्तर :
(C) विद्यापतिः
प्रश्न 11.
अलसानां शरणदः कः?
(A) दाता
(B) विद्वान
(C) राजा
(D) कारुणिकः
उत्तर :
(D) कारुणिकः
प्रश्न 12.
स्त्रीणां गतिः कः?
(A) गति
(B) मतिः
(C) पतिः
(D) विद्यापतिः
उत्तर :
(C) पतिः
प्रश्न 13.
बालानां गतिः का?
(A) शिक्षकः
(B) रक्षकः
(C) पिता
(D) जननी
उत्तर :
(D) जननी
प्रश्न 14.
जन्तवः केषाम् सुखं दृष्ट्वा थावन्ति?
(A) सजातीनाम्
(B) विजातीनाम्
(C) निर्गतीनाम्
(D) धार्मिकानाम्
उत्तर :
(A) सजातीनाम्
प्रश्न 15.
पश्चादलसानां सुखं दृष्ट्वा …..” अपि कृत्रिमालस्य दर्शयित्वा भोज्यम् गृह्णन्ति।
(A) धूर्ताः
(B) भिक्षुकाः
(C) निर्धनाः
(D) मानवाः
उत्तर :
(A) धूर्ताः
प्रश्न 16.
अलसकथा पाठः कुत्र संकलितः?
(A) अग्निपुराणतः
(B) पुरुषपरीक्षातः
(C) रामायणतः
(D) महाभारतः
उत्तर :
(B) पुरुषपरीक्षातः
प्रश्न 17.
पुरुषपरीक्षायाः रचनाकारः कः?
(A) कालिदासः
(B) विद्यापतिः
(C) वेदव्यासः
(D) नारायणपण्डितः
उत्तर :
(B) विद्यापतिः
प्रश्न 18.
मिथिलायां मंत्री कः? ।
(A) कर्मवीरः
(B) धर्मवीरः
(C) वीरेश्वरः
(D) बुद्धिवीरः
उत्तर :
(C) वीरेश्वरः
प्रश्न 19.
मैथिली कविः कः आसीत्?
(A) भासः
(B) कालिदासः
(C) विद्यापतिः
(D) नारायणपण्डितः
उत्तर :
(C) विद्यापतिः
प्रश्न 20.
कारुणिकं बिना केषां गति नास्ति?
(A) परोपकारिणाम्
(B) धूर्तानाम्
(C) अलसानाम्
(D) विदुषाम्
उत्तर :
(C) अलसानाम्
प्रश्न 21.
विद्यापतिः लोकप्रियः “…” आसीत्। रिक्त स्थानानि पूरयत।
(A) भोजपुरी कविः
(B) मैथिली कविः
(C) अवधी कविः
(D) हिन्दी कविः
उत्तर :
(B) मैथिली कविः
प्रश्न 22.
नीतिकाराः आलस्यं ……………. मन्यन्ते। रिक्त स्थानानि पूरयत।
(A) रिपुः
(B) अलसाः
(C) धूर्ताः
(D) कारुणिकः
उत्तर :
(A) रिपुः
प्रश्न 23.
आसीत् मिथिलायां …….. नाम मंत्री। रिक्त स्थानानि पूरयत।
(A) सुरेश्वरो
(B) परमेश्वरो
(C) वीरेश्वरो
(D) रामेश्वरो
उत्तर :
(C) वीरेश्वरो
अलसकथा Objective Questions
प्रश्न 1. वीरेश्वर कौन था?
(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मंत्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी
उत्तर- (B) मिथिला का मंत्री
प्रश्न 2. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ?
(A) आलसियों को भगाने के लिए
(B) आलसियों के परीक्षा करने के लिए
(C) अलसशाला के संपत्ति को हड़पने के लिए
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं
उत्तर- (B) आलसियों के परीक्षा करने के लिए
प्रश्न 3. अलसकथा के रचयिता कौन है ?
(A) कालिदासः
(B) विद्यापतिः
(C) विष्णु शर्मा
(D) नारायण पण्डितः
उत्तर- (B) विद्यापतिः
प्रश्न 4. अलसशाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (D) 4
प्रश्न 5. संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन होता है?
(A) माता
(B) पिता
(C) भाई
(D) बहन
उत्तर- (A) माता
प्रश्न 6. घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायन हो गये ?
(A) आलसी लोग
(B) समझदार लोग
(C) फुर्तीले लोग
(D) धूर्त लोग
उत्तर- (D) धूर्त लोग
प्रश्न 7. चारों आलसीयों को कैसे बाहर निकाला गया ?
(A) पैर पकड़कर
(B) हाथ पकड़कर
(C) केश पकड़कर
(D) बाँह पकड़कर
उत्तर- (C) केश पकड़कर
प्रश्न 8. बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे ?
(A) विद्वान
(B) धुर्त
(C) मुर्ख
(D) जानकार
उत्तर- (B) धुर्त
प्रश्न 9. ‘स्थितिः सौकर्यमूला हि ….. के न धावन्ति जन्तवः‘ यह उक्ति किस पाठ से संकलित है ?
(A) अलसकथा
(B) संस्कृत साहित्य लेखिकाः
(C) नीतिश्लोकाः
(D) व्याघ्र पथिक कथा
उत्तर- (A) अलसकथा
प्रश्न 10. वास्तविक आलसियों की संख्या कितनी थी?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (D) 4
लघु-उत्तरीय प्रश्नोत्तर (20-30 शब्दों में) ____दो अंक स्तरीय
प्रश्न 1. ’अलसकथा’ से क्या शिक्षा मिलती है ?
अथवा, ’अलसकथा’ पाठ के लेखक कौन हैं तथा उस कथा से क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर- मैथिली कवि विद्यापति रचित ’अलसकथा’ में आलसियों के माध्यम से शिक्षा दी गयी है कि उनका भरण-पोषण करुणाशीलों अर्थात दयावानों के बिना संभव नहीं है। आलसी काम नहीं करते, ऐसी स्थिति में कोई दयावान् ही उनकी व्यवस्था कर सकता है। इसप्रकार आत्मनिर्भर न होकर वे दूसरे पर निर्भर हो जाते हैं। आलस एक शत्रु है, उसे त्याग देना चाहिए।
प्रश्न 2. अलसशाला के कर्मियों ने आलसियों की परीक्षा क्यों ली ?
उत्तर- अलसशाला में बहुत सारे बनावटी आलस ग्रहण कर अन्न और वस्त्र प्राप्त करने लगे, जिससे अलसशाला का खर्च बढ़ गया । अधिक खर्च को देखकर को देखकर वहाँ के कर्मियों ने आलसियों की परीक्षा ली।
प्रश्न ३. अलसशला के कर्मियों ने आलसियों को आग से कैसे और क्यों निकाला ?
उत्तर- अलसशाला में बनावटी आलस ग्रहण कर लोग अन्न और वस्त्र ग्रहण करने लगे। तब वहाँ के कर्मियों ने अलसशाला में आग लगा दिया। वहाँ लगे आग को देखकर कृत्रिम आलसी भाग गये, लेकिन चार आलसी वहीं सोये रह गये। शोरगुल के बाद भी चारों आलसी सोये अवस्था में बातचीत कर रहे थे। वहाँ के कर्मियों ने सोचा कि अगर इन्हें नहीं निकाला जायेगा, तो ये जल जायेंगे। इसलिए अलसशाला के कर्मियों ने चारों आलसियों को उनके बाल पकड़कर बाहर निकाला।
प्रश्न 4. अलसशाला में आग लगने पर क्या हआ?
उत्तर- अलसशाला में आग लगने पर सभी धूर्त आलसी तथा कृत्रिम आलस वाले भाग गए। लेकिन चार आलसी सोये हुए रह गए और आपस में बातें कर रहे थे। फैली आग को देखकर नियोगी पुरुष को दया आ गया। उन लोगों ने सोचा कि अगर इन्हें नहीं निकाला जाएगा तो जल जाऐंगे। तब उनलोगों ने चारों आलसियों के बाल पकड़कर खींचते हुए बाहर निकाला।
प्रश्न 5. मिथिला राज्य का मंत्री कौन था ? उन्होंने कृत्रिम आलसी की परीक्षा कैसे ली तथा अग्निलग्न घर देखकर कितने आलसी बच गये?
उत्तर- मिथिला का मंत्री वीरेश्वर था। उन्होंने घर में आग लगाकर कृत्रिम आलसी की परीक्षा ली। अग्निलगन घर देखकर चार आलसी बच गए।
प्रश्न 6. विद्यापति कौन थे ? उन्होंने किस ग्रंथ की रचना की? पठित पाठ के आधार पर लिखें।
उत्तर- विद्यापति एक महान मैथली कवि एवं लेखक थे। इन्होंने पुरुष परीक्षा नामक ग्रंथ की रचना की। संस्कृत भाषा में लिखित पुरुष परीक्षा में कथारूप में अनेक मानवीय गुणों के महत्व का वर्णन है तथा दोष के निराकरण के लिए शिक्षा दी गयी है। विद्यापति लोकप्रिय मैथिलकवि थे। ये संस्कृत ग्रंथों के रचयिता भी थे। इनकी ख्याति मैथली विषयों के साथ-साथ संस्कृत विषयों में अत्यधिक थी।
प्रश्न 7. अलसकथा’ का क्या संदेश है?
अथवा, ’अलसकथा’ पाठ में किस पर चर्चा की गयी है?
उत्तर- अलसकथा का संदेश है कि आलस्य एक महान रोग है। जीवन में विकास के लिए व्यक्ति का कर्मठ होना अत्यावश्यक है। आलस्य शरीर में रहनेवाला महान शत्रु है जिससे अपना, परिवार का और समाज का विनाश अवश्य ही होता है।
प्रश्न 8. किनकी क्या-क्या गतियाँ हैं? पठित पाठ के आधार पर स्पष्ट करें।
उत्तर- गति को विद्यापति रचित पाठ ‘अलसकथा’ में व्याख्या किया गया है। स्त्री, पुरुष एवं बच्चों की गतियाँ अलग-अलग हैं। स्त्रियों की गति पति हैं, बच्चों की गति माँ है तथा आलसियों की गति कारुणिकता (दयालुता) है। अर्थात् स्त्रियों की जीवनभंगिमा उसके पति पर निर्भर करती है। बच्चों की जीवनवृत्ति उसकी माँ ही होती है। आलसियों की जीवनवृत्ति दयालुओं पर ही निर्भर होती है।
प्रश्न 9. अलसकथा पाठ का पाँच वाक्यों में परिचय दें।
उत्तर- यह पाठ विद्यापति द्वारा रचित पुरुषपरीक्षा नामक कथाग्रन्थ से संकलित एक उपदेशात्मक लघु कथा है। विद्यापति ने मैथिली, अवहट्ट तथा संस्कृत तीनों भाषाओं में ग्रन्थ-रचना की थी। पुरुषपरीक्षा में धर्म, अर्थ, काम इत्यादि विषयों से सम्बद्ध अनेक मनोरंजक कथाएँ दी गयी हैं। अलसकथा में आलस्य के निवारण की प्रेरणा दी गयी है। इस पाठ से संसार की विचित्र गतिविधि का भी परिचय मिलता है।
प्रश्न 10. आलसशाला के कर्मचारियों ने आलसियों की परीक्षा क्यों और कैसे ली?
उत्तर- अलसशाला में आलसियों की सुख-सुविधाओं को देखकर कम आलसी एवं कृत्रिम आलसियों की भीड़ जुटी थी। बड़े-बड़े तोंद वाले लोग भी बनावटी आलस्य ग्रहण कर भोजन और वस्त्र ग्रहण करने लगे। जिससे अलसशाला का खर्च बेवजह बढ़ गया था। अतः अलसशाला के व्यर्थ खर्च को रोकने तथा सही आलसियों की पहचान के लिए अलसशाला में आग लगा दी गई, जिससे नकली आलसी भाग खड़े हुए।
प्रश्न 11. चारों आलसियों के वार्तालाप को अपने शब्दों में लिखें।
उत्तर- चारों आलसी निश्चय ही अपने आलसपन को सिद्ध कर रहे थे। एक ने मुंह ढंककर कहा-अरे हल्ला कैसा? दूसरे ने कहा-लगता है इस घर में आग लग गई है। तीसरे ने कहा-कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं है, जो पानी से भींगे वस्त्रों से ढंक दे। चौथे ने कहा-अरे बक-बक करनेवालों ! कितनी बातें करते हो ? चुपचाप क्यों नहीं रहते हो !
प्रश्न 12. विद्यापति कौन थे? उन्होंने किस ग्रन्थ की रचना की तथा ’अलसकथा’ में किसकी कहानी है ? छः वाक्यों में लिखें।
उत्तर- विद्यापति एक महान मैथली कवि एवं लेखक थे। इन्होंने पुरुष परीक्षा नामक ग्रंथ की रचना की। संस्कृत भाषा में लिखित पुरुष परीक्षा में कथारूप में अनेक मानवीय गुणों के महत्व का वर्णन है। दोष के निराकरण के लिए शिक्षा दी गयी है। विद्यापति एक लोकप्रिय मैथिलकवि थे। ये संस्कृत ग्रंथों के रचयिता थे। उनकी ख्याति संस्कृत विषयों में अत्यधिक थी।
प्रश्न 13. चारों आलसी पुरुष आग से किस प्रकार बचना चाहते थे?
अथवा, ’अलस कथा’ पाठ के आधार पर बताइए कि आलसी पुरुषों को किसने और क्यों निकाला?
उत्तर- चारों आलसी पुरुष आग लगने पर भी घर से नहीं भागे। शोरगुल सुनकर वे जान गए थे कि घर में आग लगी हुई है। वे चाहते थे कि कोई धार्मिक एवं दयालु व्यक्ति आकर हमारे ऊपर भींगे हुए वस्त्र या कंबल डाल दे। जिससे आग बुझ जाए और वे लोग बच जाएँ। चूँकि आलसी व्यक्ति आग से बचने के लिए भी नहीं भाग सके इसलिए नियोगी पुरुष ने उनकी प्राण रक्षा के लिए उन्हें घर से बाहर किया।
प्रश्न 14. अलसकथा का सारांश लिखें|
उत्तर- मिथिला में वीरेश्वर नामक मंत्री था। वह स्वभाव से दानशील और दयावान था। वह अनाथों और निर्धनों को प्रतिदिन भोजन देता था। इससे आलसी भी लाभान्वित होते थे। आलसियों को इच्छित लाभ की प्राप्ति को जानकर बहुत से लोग बिना परिश्रम तोन्द बढ़ानेवाले वहाँ इकट्ठे हो गए। इसके पश्चात् आलसियों को ऐसा सुख देखकर धूर्त लोग भी बनावटी आलस्य दिखाकर भोजन प्राप्त करने लगे। इसके बाद अत्यधिक खर्च को देखकर अलसशाला चलाने वाले लोगों ने विचार किया कि छल से कपटी आलसी भी भोजन प्राप्त करते हैं। यह हमलोगों की गलती है।
अतः उन आलसियों का परीक्षण करने हेतु उन्होंने आलसशाला में आग लगाकर हल्ला कर दिया। इसके बाद घर में लगी आग को बढ़ती हुई देखकर सभी धूर्त्त भाग गये। लेकिन चार पुरुष अग्नि का आभास पाकर भी अपने स्थान पर वैसे ही बने रहकर बात करने लगे कि उन्हें कोई इस अग्नि से निकाल देता। अंततः व्यवस्थापक इस संबंध में उनकी आपस की वार्तालाप को सुनकर बढ़ी हुई आग की ज्वाला से रक्षण हेतु उन्हें निकाल दिया। आलसियों की पहचान करते हुए उन्होंने पाया कि आलसी स्वयं अपना पोषण नहीं कर सकते। वे दयावान लोगों की दया पर ही जीवित रह सकते हैं। अतः उन्हें मदद की पूर्ण जरूरत है। इसके बाद उन चारों आलसियों को पहले से अधिक चीजें मंत्री देने लगे।लहरी, कथा मुवक्ताली, विचित्र परिषद्यात्रा, ग्रामज्योति इत्यादि अनेक गद्य-पद्य की रचना की। इस समय लेखन कार्य में संलग्न कवित्रियों में पुष्पादीक्षित, वनमाला भवालकर, मिथिलेश कुमारी मिश्र आदि आए दिन संस्कृत साहित्य को पूरा करते है।
You must watch ….
पीयूषम् भाग 2 Class 10 Solutions
- Chapter 1 मङ्गलम्
- Chapter 2 पाटलिपुत्रवैभवम्
- Chapter 4 संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
- Chapter 5 भारतमहिमा
- Chapter 6 भारतीयसंस्काराः
- Chapter 7 नीतिश्लोकाः
- Chapter 8 कर्मवीर कथाः
- Chapter 9 स्वामी दयानन्दः
- Chapter 10 मन्दाकिनीवर्णनम्
- Chapter 11 व्याघ्रपथिककथाः
- Chapter 12 कर्णस्य दानवीरता
- Chapter 13 विश्वशांतिः
- Chapter 14 शास्त्रकाराः
संस्कृत पीयूषम् द्रतयपाठय भाग 2 (अनुपूरक पुस्तक)
- Chapter 1 भवान्यष्टकम्ज
- Chapter 2 यदेवस्य औौदार्यम्
- Chapter 3 अच्युताष्टकम्
- Chapter 4 हास्याकाणिकः
- Chapter 5 संसारमोहः
- Chapter 6 मधुराष्टकम्
- Chapter 7 भीष्म-प्रतिज्ञा
- Chapter 8 वृक्षैः समं भवतु मे जीवनम्
- Chapter 9 अहो, सौन्दर्यस्य अस्थिरता
- Chapter 10 संस्कृतेना जीवनम्
- Chapter 11 पर्यटनम्
- Chapter 12 स्वामिनः विवेकानन्दस्य व्यथा
- Chapter 13 शुकेश्वराष्टकम्
- Chapter 14 वणिजः कृपणता
- Chapter 15 जयतु संस्कृतम्
- Chapter 16 कन्यायाः पतिनिर्णयः
- Chapter 17 राष्ट्रस्तुतिः
- Chapter 18 सत्यप्रियता
- Chapter 19 जागरण-गीतम्
- Chapter 20 समयप्रज्ञाः
- Chapter 21 भारतभूषा संस्कृतभाषा
- Chapter 22 प्रियं भारतम्
- Chapter 23 क्रियताम् एतत्
- Chapter 24 नरस्य
- Chapter 25 धुवोपाख्यानत्
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.com/it/join?ref=S5H7X3LP