...

Chapter 19 – जागरण-गीतम्

जागरण-गीतम्

जागृष्व उत्तिष्ठ तत्परो भव

                              ते लक्ष्यमार्ग आवाहयति ।

लोकोऽयं सहसा प्रेरयति ।

                              भेरी नादम् उच्चारयति ।

सत्यं, ध्येयं दूरऽस्माकं,

                              साहसमपि नहि न्यूनम् अस्ति ।

सङ्गे मित्राणि बहूनि पथि,

                              चरणेषु तथाडूगदबलमस्ति ।

भस्मीकर्तुम् स्वर्णिम लङ्का,

                              स अग्नियुतस्तु समायाति ॥

प्रतिपदं कण्टकाकीर्ण वै,

                              व्यवहारकुशलता अस्मासु ॥

विजयस्य च दृढविश्वासयुता,

                              निष्ठा कर्मठता अस्मासु ।

विजयि पूर्वज जनपरम्परा,

                              बहुमूल्यधना तु सा जयति ।

अनुगा वै सिंह शिवस्य वयं

                              राणाप्रतापसम्मानधनाः ।

संघटनतन्त्रे शक्तिस्तन्त्र,

                              वैभवचित्रं तु विभूषयति ॥

अर्थ : जागो, उठो, तत्पर हो तुम्हारा लक्ष्य मार्ग पर आह्वान कर रहा है।

यह संसार तुमको सहसा प्रेरित कर रहा है युद्ध के नगारे अपना आवाज दे रहे है।

यह सत्य है कि हमारा लक्ष्य दूर है परन्तु साहस भी कम नहीं है।

रास्ते में बहुत मित्र संग भी हैं तथा पैरों में वैसा बल भी है।

स्वर्णिम लंका को भस्म करने के लिए वह आग भी साथ है।

पग-पग काँटे बिछे हैं पर ये मेरे पैर व्यवहार कुशल हैं और विजय का दृढ विश्वास लिये है निष्ठा और कर्मठता भी हमारे साथ है।

विजयी पूर्वज लोगों की परम्परा बहुमूल्य धन है जो जय प्रदान करती है।

हमलोग शिव के सिंह के अनुचर हैं और राणा प्रताप के सम्मान से धनी हैं। जहाँ संगठन है वही शक्ति है, यह विचित्रता रूपी वैभव से परिपूर्ण है।

हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
पग-पग पर क्या बिछे हुये हैं?
(A) पुष्प
(B) काँटा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(B) काँटा

प्रश्न 2.
हमलोग किसके अनुचर हैं?
(A) बाघ
(B) बकरी
(C) हिरण
(D) सिंह
उत्तर :
(D) सिंह

प्रश्न 3.
हमलोग किसके समान धनी हैं?
(A) महाराणा प्रताप
(B) शिवाजी
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु नानक
उत्तर :
(A) महाराणा प्रताप

प्रश्न 4.
जहाँ संगठन है वहाँ
(A) अशक्ति
(B) निर्बल
(C) शक्ति
(D) ताकत
उत्तर :
(C) शक्ति

प्रश्न 5.
किसका साहस न्यून नहीं है?
(A) जो सोया हो उसका
(B) जो जगा हो उसका
(C) जो खेलता हो उसका
(D) जो गिर पड़ा हो उसका
उत्तर :
(B) जो जगा हो उसका

संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
अयं लोकः सहसा अस्माकं …।
(A) नास्ति
(B) वर्तने
(C) प्रेरयति
(D) जयति
उत्तर :
(C) प्रेरयति

प्रश्न 2.
कुत्र शक्तिः वर्तते?
(A) संगठनतंत्रे
(B) व्यवहारकुशला
(C) व्यक्तिगते
(D) कर्मठता
उत्तर :
(A) संगठनतंत्रे

प्रश्न 3.
वयं कस्य सम्मानेधनी स्मः?
(A) विवेकानन्दस्य
(B) महाराणाप्रतापस्य
(C) हिमालयः
(D) विधानचन्द्ररायस्य
उत्तर :
(B) महाराणाप्रतापस्य

प्रश्न 4.
………. उत्तिष्ठ तत्परो भव ते लक्ष्यमार्ग आवाहयति।
(A) सत्यं
(B) अनुगा
(C) स्वर्णिम
(D) जागृष्व
उत्तर :
(D) जागृष्व

प्रश्न 5.
……. नादम् उच्चारयति।
(A) पथि
(B) भेदी
(C) भेरी
(D) युद्धम्
उत्तर :
(C) भेरी

You must watch ….

पीयूषम् भाग 2 Class 10 Solutions
संस्कृत पीयूषम् द्रतयपाठय भाग 2 (अनुपूरक पुस्तक)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.