मन्दाकिनीवर्णनम्
प्रश्न 1.
‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठस्य रचनाकारः कः अस्ति ?
(A) महात्मा विदुरः
(B) महर्षि वाल्मीकि:
(C) महर्षि वेदव्यासः
(D) महाकवि कालिदासः
उत्तर :
(B) महर्षि वाल्मीकि:
प्रश्न 2.
‘रामायणम्’ ग्रन्थस्य रचनाकारः कः अस्ति?
(A) सूरदासः
(B) तुलसीदासः
(C) वाल्मीकिः
(D) वेदव्यासः
उत्तर :
(C) वाल्मीकिः
प्रश्न 3.
‘अयोध्याकाण्डः’ कस्य ग्रंथस्य अंशः अस्ति ?
(A) रामायणस्य
(B) महाभारतस्य
(C) भागवत्गीतायाः
(D) रघुवंशस्य
उत्तर :
(A) रामायणस्य
प्रश्न 4.
‘रघुवंशमहाकाव्यम्’ कस्य रचना अस्ति ?
(A) महाकविभासस्य
(B) कालिदासस्य
(C) चाणक्यस्य
(D) वाणभट्टस्य
उत्तर :
(B) कालिदासस्य
प्रश्न 5.
धृतराष्ट्रस्य प्रश्नस्य उत्तरं कः ददाति ?
(A) विदुरः
(B) मनुः
(C) भ्रर्तृहरिः
(D) युधिष्ठिरः
उत्तर :
(A) विदुरः
प्रश्न 6.
कः नदीम् अभितः प्रनृत इव ? ।
(A) वृक्षाः
(B) पर्वतः
(C) नगरम्
(D) धरा
उत्तर :
(B) पर्वतः
प्रश्न 7.
कीदृशानि तीर्थानि रतिं सजनयन्ति ?
(A) दर्शनानि
(B) पुष्पाणि
(C) लाभानि
(D) रमणीयानि
उत्तर :
(D) रमणीयानि
प्रश्न 8.
धृतराष्ट्रः कथं प्रश्नं पृच्छति ? ।
(A) पुत्रकामये
(B) पाण्डवविनाशाय
(C) स्वचित्तस्य शांतये
(D) हसितनापुरस्य विनाशाय
उत्तर :
(C) स्वचित्तस्य शांतये
प्रश्न 9.
‘मन्दाकिनीनद्यां’ के अवगाहन्ते ?
(A) मानवः
(B) सज्जनाः
(C) तिलौथूवासिनः
(D) ऋषयः
उत्तर :
(D) ऋषयः
प्रश्न 10.
मनुयः कम् उपतिष्ठन्ते ?
(A) कृष्णम्
(B) रामम्
(C) लक्ष्मणम्
(D) आदित्यम्
उत्तर :
(D) आदित्यम्
हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
‘मंदाकिनी वर्णनम्’ पाठ के कवि कौन हैं?
(A) तुलसीदास
(B) व्यास
(C) वाल्मीकि
(D) कालिदास
उत्तर :
(C) वाल्मीकि
प्रश्न 2.
‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ रामायण के किस काण्ड से संग्रहीत है?
(A) अरण्यकाण्ड से
(B) अयोध्याकांड से
(C) किष्किन्धा काण्ड से
(D) सुन्दर कांड से
उत्तर :
(B) अयोध्याकांड से
प्रश्न 3.
‘रामायण पाठ के रचनाकार कौन हैं?
(A) सुरदास
(B) वाल्मीकि
(C) वेदव्यास
(D) कालिदास
उत्तर :
(B) वाल्मीकि
प्रश्न 4.
अयोध्याकांड किस ग्रंथ का भाग है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) रघुवंश
(D) भागवतगीता
उत्तर :
(A) रामायण
प्रश्न 5.
‘रघुवंश’ काव्य की रचना किसने की है ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
उत्तर :
(D) कालिदास
प्रश्न 6.
मंदाकिनी नदी किस पर्वत के निकट प्रवाहित होती है?
(A) चित्रकूट
(B) हिमालय
(C) भंडार
(D) पारसनाथ
उत्तर :
(A) चित्रकूट
प्रश्न 7.
सीता रामचन्द्र की थी।
(A) माता
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) पत्नी
उत्तर :
(D) पत्नी
प्रश्न 8.
मंदाकिनी नदी कहाँ है?
(A) अयोध्या
(B) चित्रकूट
(C) काशी
(D) वृन्दावन
उत्तर :
(B) चित्रकूट
प्रश्न 9.
मंदाकिनी वर्णन पाठ में किस नदी का वर्णन है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) मंदाकिनी
(D) गंडक
उत्तर :
(C) मंदाकिनी
प्रश्न 10.
मन्दाकिनी नदी में कौन स्नान करते हैं?
(A) मृगा
(B) पक्षी
(C) नर
(D) ऋषि
उत्तर :
(D) ऋषि
प्रश्न 11.
मन्दाकिनी राजराज की क्या दिखती है?
(A) हँसिनीमिव
(B) नलिनीमिव
(C) निर्झरिणीमिव
(D) गृहिणीमिव
उत्तर :
(B) नलिनीमिव
प्रश्न 12.
मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है?
(A) मंदराचल
(B) हिमालच
(C) विन्ध्य
(D) चित्रकूट
उत्तर :
(D) चित्रकूट
प्रश्न 13.
नाचने के समान कौन दिखता है ?
(A) पर्वत
(B) नदी
(C) वृक्ष
(D) पक्षी
उत्तर :
(A) पर्वत
प्रश्न 14.
हंस-सारस से सेवित विचित्र तटों वाली कौन है?
(A) मुनि
(B) पर्वत
(C) मन्दाकिनी
(D) चित्रकूट
उत्तर :
(C) मन्दाकिनी
संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठस्य रचनाकारः कः?
(A) वेदव्यासः
(B) वाल्मीकिः
(C) माघः
(D) कालिदासः
उत्तर :
(B) वाल्मीकिः
प्रश्न 2.
‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ कुतः संगृहीतम् अस्ति?
(A) पद्मपुराणात्
(B) राजतरंगिणीतः
(C) नीतिशतकात्
(D) रामायणतः
उत्तर :
(D) रामायणतः
प्रश्न 3.
रामः मन्दाकिनी नदी का दर्शयति?
(A) लक्ष्मणम्
(B) सीताम्
(C) मुनीम्
(D) ऋषि
उत्तर :
(B) सीताम्
प्रश्न 4.
मन्दाकिनी नदी कस्य पर्वतस्य निकटे प्रवहति?
(A) गृहस्थस्य
(B) चित्रकूटस्य
(C) हिमालयस्य
(D) विन्ध्याचलस्य
उत्तर :
(B) चित्रकूटस्य
प्रश्न 5.
ऊर्ध्वबाहवः के सन्ति?
(A) खगाः
(B) मीनाः
(C) मुनयः
(D) देवाः
उत्तर :
(C) मुनयः
प्रश्न 6.
विशालाक्षि इति कस्याः कृते सम्बोधनम्?
(A) लक्ष्मणस्य
(B) सीतायाः
(C) मृगस्य
(D) मुनेः
उत्तर :
(B) सीतायाः
प्रश्न 7.
‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ रामायणस्य कस्मिन् काण्डे अस्ति?
(A) अयोध्याकाण्डे
(B) बालकाण्डे
(C) लंकाकाण्डे
(D) उत्तराकाण्डे
उत्तर :
(A) अयोध्याकाण्डे
प्रश्न 8.
हंससारससेविता विचित्रपुलिना च का?
(A) मदाकिनी
(B) सीता
(C) सरस्वती
(D) यमुना
उत्तर :
(A) मदाकिनी
प्रश्न 9.
नृत्यति इव कः प्रतिभाति?
(A) खगः
(B) जलम्
(C) वृक्षः
(D) पर्वतः
उत्तर :
(D) पर्वतः
प्रश्न 10.
सिद्धजनाकीर्णा मन्दाकिनी का पश्यति?
(A) सीता
(B) गीता
(C) रमा
(D) पार्वती
उत्तर :
(A) सीता
प्रश्न 11.
शुभा गिरः के निष्कूजन्ति? ।
(A) लताः
(B) खगाः
(C) मृगाः
(D) पादपाः
उत्तर :
(B) खगाः
प्रश्न 12.
‘रामायणम् ग्रन्थस्य रचनाकारः कः अस्ति?
(A) सूरदासः
(B) तुलसीदासः
(C) वाल्मीकिः
(D) वेदव्यासः
उत्तर :
(C) वाल्मीकिः
प्रश्न 13.
‘अयोध्याकाण्डः’ कस्य ग्रंथस्य अंशः अस्ति?
(A) रामाणस्य
(B) महाभारतस्य
(C) भागवतगीतायाः
(D) रघुवंशस्य
उत्तर :
(A) रामाणस्य
प्रश्न 14.
‘रघुवंशमहाकाव्यम्’ कस्य रचना अस्ति?
(A) महाकविभासस्य
(B) कालिदासस्य
(C) चाणक्यस्य
(D) वाणभट्स्य
उत्तर :
(B) कालिदासस्य
प्रश्न 15.
धृतराष्ट्रसय प्रश्नस्य उत्तरं कः ददाति?
(A) विदुरः
(B) मनुः
(C) भर्तृहरिः
(D) युधिष्ठिरः
उत्तर :
(C) भर्तृहरिः
मन्दाकिनीवर्णनम् Objective Questions
प्रश्न 1. महर्षि बाल्मीनकि ने किस नदी का वर्णन किया है ?
(A) बूढ़ी गंगा
(B) मन्दाकिनी
(C) यमुना
(D) कावेरी
उत्तर-(B) मन्दाकिनी
प्रश्न 2. बाल्मीकि रामायण से कौन-सा पाठ संकलित है ?
(A) विश्वशांतिः
(B) कर्णस्य दानवीरता
(C) नीतिश्लोकाः
(D) मन्दाकिनी वर्णनम्
उत्तर-(D) मन्दाकिनी वर्णनम्
प्रश्न 3. मन्दाकिनी वर्णनम् रामायण के किस काण्ड से संग्रहीत है ?
(A) अरण्यकाण्ड से
(B) अयोध्याकाण्ड से
(C) किष्किन्धा काण्ड से
(D) सुन्दर काण्ड से
उत्तर-(B) अयोध्याकाण्ड से
प्रश्न 4. वनवास प्रसंग में राम-सीता लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं ?
(A) विचित्रकुट
(B) चित्रकुट
(C) स्वर्णकुट
(D) पर्णकुट
उत्तर-(B) चित्रकुट
प्रश्न 5. मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है ?
(A) मलय पर्वत
(B) मन्दार पर्वत
(C) चित्रकुट पर्वत
(D) हिमालय पर्वत
उत्तर-(C) चित्रकुट पर्वत
मन्दाकिनीवर्णनम् Subjective Questions
लघु-उत्तरीय प्रश्नोत्तर (20-30 शब्दोंश में) ____दो अंक स्तृरीय
प्रश्न 1.मंदाकिनी का वर्णन करने में ‘राम‘ सीता कोकिन-किन रूपों में संबोधित करते हैं?
उत्तर- ‘परमपावनी’ गंगा’ की शोभा से वशीभूत (वश में होना) ‘राम’ सीता को इसकी सुन्दरता का निरीक्षण करने के लिए अपने भाव प्रकट करते हैं; हे सीते ! प्रिये ! विशालाक्षि ! शोभने । आदि संबोधन से संबोधित करते हैं ।
प्रश्न 2. मनुष्य को प्रकृति से क्यों लगाव रखनाचाहिए?
उत्तर- प्रकृति ही मनुष्य को पालती है, अतएव प्रकृति को शुद्ध होना चाहिए। यहाँ महर्षि वाल्मीकि प्रकृति के यथार्थ रूप का वर्णन करके मनुष्य को लगाव रखने का संदेश देते हैं। इससे हमारा जीवन सुखमय एवं आनंदमय होगा ।
प्रश्न 3. मंदाकिनीवर्णनम् से हमें क्या संदेश मिलताहै?
उत्तर- मंदाकिनीवर्णनम् महर्षिवाल्मीकि के द्वारा रचितरामायण के अयोध्याकांड के 95 सर्ग से संकलित है। इससे हमें यह संदेश मिलता है कि प्रकृति हमारे चित्त को हर लेती है तथा इससे पर्यावरण सुरक्षित रहता है। प्रकृति की शुद्धता के प्रति हमें हमेशा ध्यान देना चाहिए ।
प्रश्न 4. मन्दाकिनी वर्णनम् पाठ का पाँच वाक्यों में परिचय दें। अथवा, ‘मन्दाकिनी‘ का वर्णन अपने शब्दों में करें।
उत्तर- वाल्मीकीयरामायण के अयोध्याकाण्ड की सर्ग संख्या-95 से संकलित इस पाठ में चित्रकूट के निकट बहनेवाली मन्दाकिनी नामक छोटी नदी का वर्णन है। इस पाठ में आदि कवि वाल्मीकि की काव्यशैली तथा वर्णन क्षमता अभिव्यक्त हुई है। वनवास काल में जबराम, सीता और लक्ष्मण एक साथ चित्रकूट जाते हैं, तब मंदाकिनी की प्राकृतिक सुंदरता से प्रभावित हो जाते है। वे सीता से कहते हैं कि यह नदी प्राकृतिक संपदाओं से घिरी होने के कारण मन को आकर्षित कर रही है । यह नदीरंग-बिरंगी छटा वाली और हंसों द्वारा सुशोभित है। ऋषिगण इसके निर्मल जल में स्नान कर रहे हैं । श्रीराम सीता को मन्दाकिनी का वर्णन सुनाते है।
प्रश्न 5. श्रीराम के प्रकृति सौंदर्य बोध पर अपना विचार लिखें।
उत्तर- वनवास काल में जब राम, सीता और लक्ष्मण एक साथ चित्रकूट जाते हैं, तब श्रीराम मंदाकिनी की प्राकृतिक सुंदरता से प्रभावित हो जाते है। वे सीता से कहते हैं कि यह नदी प्राकृतिक संपदाओं से घिरी होने के कारण मन को आकर्षित कर रही है । यह नदीरंग-बिरंगी तटों वाली और हंसों द्वारा सुशोभित है । ऋषिगण इसके निर्मल जल में स्नान कर रहे हैं। श्रीराम सीता को मन्दाकिनी का वर्णन सुनाते है।
You must watch ….
पीयूषम् भाग 2 Class 10 Solutions
- Chapter 1 मङ्गलम्
- Chapter 2 पाटलिपुत्रवैभवम्
- Chapter 3 अलसकथा
- Chapter 4 संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
- Chapter 5 भारतमहिमा
- Chapter 6 भारतीयसंस्काराः
- Chapter 7 नीतिश्लोकाः
- Chapter 8 कर्मवीर कथाः
- Chapter 9 स्वामी दयानन्दः
- Chapter 11 व्याघ्रपथिककथाः
- Chapter 12 कर्णस्य दानवीरता
- Chapter 13 विश्वशांतिः
- Chapter 14 शास्त्रकाराः
संस्कृत पीयूषम् द्रतयपाठय भाग 2 (अनुपूरक पुस्तक)
- Chapter 1 भवान्यष्टकम्ज
- Chapter 2 यदेवस्य औौदार्यम्
- Chapter 3 अच्युताष्टकम्
- Chapter 4 हास्याकाणिकः
- Chapter 5 संसारमोहः
- Chapter 6 मधुराष्टकम्
- Chapter 7 भीष्म-प्रतिज्ञा
- Chapter 8 वृक्षैः समं भवतु मे जीवनम्
- Chapter 9 अहो, सौन्दर्यस्य अस्थिरता
- Chapter 10 संस्कृतेना जीवनम्
- Chapter 11 पर्यटनम्
- Chapter 12 स्वामिनः विवेकानन्दस्य व्यथा
- Chapter 13 शुकेश्वराष्टकम्
- Chapter 14 वणिजः कृपणता
- Chapter 15 जयतु संस्कृतम्
- Chapter 16 कन्यायाः पतिनिर्णयः
- Chapter 17 राष्ट्रस्तुतिः
- Chapter 18 सत्यप्रियता
- Chapter 19 जागरण-गीतम्
- Chapter 20 समयप्रज्ञाः
- Chapter 21 भारतभूषा संस्कृतभाषा
- Chapter 22 प्रियं भारतम्
- Chapter 23 क्रियताम् एतत्
- Chapter 24 नरस्य
- Chapter 25 धुवोपाख्यानत्