कर्मवीर कथाः
प्रश्न 1.
‘कर्मवीर कथा’ समाजे कस्य पुरुषस्य कथा वर्तते ?
(A) धनिकस्य
(B) दलितस्य
(C) अल्पसंख्यकस्य
(D) कुलीनस्य
उत्तर :
(B) दलितस्य
प्रश्न 2.
कर्मवीरः उत्साहेन किं लभते ?
(A) कर्मचारीपदम्
(B) लिपिकपदम्
(C) लघुपदम्
(D) महत्पदम्
उत्तर :
(D) महत्पदम्
प्रश्न 3.
कस्मिन् ग्रामे निर्धनजनाः निवसन्ति ?
(A) भीखनटोलाग्रामे
(B) पहरपुरग्रामे
(C) तिलौथूग्रामे
(D) विष्णुपराग्रामे
उत्तर :
(A) भीखनटोलाग्रामे
प्रश्न 4.
दलितस्य पुरुषस्य नाम किम् आसीत् ?
(A) रामप्रवेश रामः
(B) रामदिनेश रामः
(C) रामनरेश रामः
(D) रामअवधेश रामः
उत्तर :
(A) रामप्रवेश रामः
प्रश्न 5.
कर्मवीरः कः अस्ति ?
(A) रामप्रवेशः
(B) दिनेशप्रवेशः
(C) रमेशप्रवेशः
(D) श्यामप्रवेशः
उत्तर :
(A) रामप्रवेशः
प्रश्न 6.
भीखनटोलां ग्रामः कुत्र अस्ति ?
(A) उत्तरप्रदेशस्य
(B) मध्यप्रदेशस्य
(C) बिहारप्रान्तस्य
(D) गुजराप्रदेशस्य
उत्तर :
(C) बिहारप्रान्तस्य
प्रश्न 7.
भीखनटोला द्रष्टुं कः आगतः ? ।
(A) रामः
(B) बालकः
(C) शिक्षकः
(D) शिष्यः
उत्तर :
(C) शिक्षकः
प्रश्न 8.
उद्योगिनं पुरुषसिंह का उपैति ?
(A) पार्वती
(B) सरस्वतीः
(C) महादेवी
(D) लक्ष्मीः
उत्तर :
(D) लक्ष्मीः
प्रश्न 9.
कर्मवीरः कं स्थानम् अवाप? ।
(A) प्रथमं
(B) द्वितीयं
(C) तृतीयं
(D) पंचम
उत्तर :
(A) प्रथमं
प्रश्न 10.
भीखनटोलां द्रष्टुं कः आगतः?
(A) शिक्षकः
(B) छात्रः
(C) राजनेता
(D) धार्मिक नेता
उत्तर :
(A) शिक्षकः
हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
‘कर्मवीर कथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है?
(A) धनी
(B) दलित
(C) कुलीन
(D) अल्पसंख्यक
उत्तर :
(B) दलित
प्रश्न 2.
भीखनटोला किस प्रांत में है?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर :
(A) बिहार
प्रश्न 3.
‘कर्मवीर कहाँ का रहनेवाला था?
(A) भीखनटोला
(B) जीयन टोला
(C) रामा टोला
(D) रोहण टोला
उत्तर :
(A) भीखनटोला
प्रश्न 4.
दलित पुरुष का नाम क्या था?
(A) रामप्रवेश राम
(B) रामनरेश राम
(C) रामअवधेश राम
(D) दुखीत राम
उत्तर :
(A) रामप्रवेश राम
प्रश्न 5.
भीखन टोला देखने कौन आये?
(A) शिक्षक
(B) राजनेता
(C) छात्र
D) धार्मिक नेता
उत्तर :
(A) शिक्षक
प्रश्न 6.
स्नातक परीक्षा में रामप्रवेश ने विद्यालय में कौन-सा स्थान प्राप्त किया?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) प्रथम
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(C) प्रथम
प्रश्न 7.
किसकी ख्याति सभी जगह गूंजने लगा?
(A) रामप्रवेश राम
(B) रामनरेश राम
(C) रामअवधेश राम
(D) दुखीत राम
उत्तर :
(A) रामप्रवेश राम
प्रश्न 8.
कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया?
(A) लिपिक
(B) लघु पद
(C) कर्मचारी पद
(D) महतम पद
उत्तर :
(D) महतम पद
प्रश्न 9.
कर्मवीर रामप्रवेश ने किस परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया?
(A) मैट्रिक
(B) स्नातक
(C) केन्द्रीय लोक सेवा
(D) राज लोक सेवा
उत्तर :
(C) केन्द्रीय लोक सेवा
प्रश्न 10.
परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है?
(A) सरस्वती
(B) लक्ष्मी
(C) दुर्गा
(D) गणेश
उत्तर :
(B) लक्ष्मी
प्रश्न 11.
कर्मवीर कौन है?
(A) रामप्रवेश राम
(B) जीतन राम
(C) बलराम
(D) जय राम
उत्तर :
(A) रामप्रवेश राम
प्रश्न 12.
कर्मवीर रामप्रवेश राम ने कहाँ उन्नत स्थान पाया?
(A) घर में
(B) केन्द्रीय लोक सेवा परीक्षा में
(C) गाँव में
(D) स्कूल में
उत्तर :
(B) केन्द्रीय लोक सेवा परीक्षा में
प्रश्न 13.
बालक किसके शिक्षण शैली से आकृष्ट हुआ?
(A) शिक्षक के
(B) प्रधानाध्यापक के
(C) प्रशिक्षक के
(D) पंडित के
उत्तर :
(A) शिक्षक के
प्रश्न 14.
स्नातक परीक्षा में प्रथम पाकर किसकी ख्याति बढ़ी?
(A) शिक्षक की
(B) महाविद्यालय की
(C) रामप्रवेश राम की
(D) रामप्रवेश पिता की
उत्तर :
(C) रामप्रवेश राम की
प्रश्न 15.
शिक्षक ने किसे पढ़ाना आरम्भ किया?
(A) बालक को
(B) बालिका को
(C) महिला को
(D) रामप्रवेश राम को
उत्तर :
(D) रामप्रवेश राम को
प्रश्न 16.
किसके अर्थाभाव में भी रामप्रवेश ने महाविद्यालय में प्रवेश पाया?
(A) माता के
(B) पिता के
(C) स्वयं के
(D) शिक्षक के
उत्तर :
(B) पिता के
प्रश्न 17.
लक्ष्मी किस प्रकार के व्यक्ति के पास आती है?
(A) बलवान के पास
(B) ज्ञानवान के पास
(C) धूर्त के पास
(D) उद्योगी के पास
उत्तर :
(D) उद्योगी के पास
संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
रामप्रवेशस्य ग्रामस्य नाम किम् आसीत्?
(A) रामनगरम्
(B) पाटलिपुत्रम्
(C) भीखनटोला
(D) वाराणसीम्
उत्तर :
(C) भीखनटोला
प्रश्न 2.
उद्योगी पुरुष के पास कौन आ जाती है?
(A) क्रोध
(B) लक्ष्मी
(C) अशांति
(D) सरस्वती
उत्तर :
(B) लक्ष्मी
प्रश्न 3.
रामप्रवेशस्य ग्राम: नाम किम् अस्ति?
(A) मंगलटोला
(B) धर्मटोला
(C) भीखनटोला
(D) महनारटोला
उत्तर :
(C) भीखनटोला
प्रश्न 4.
लक्ष्मी: कीदृशं जनम् उपैति?
(A) कापुरूषम्
(B) कुत्सित पुरूषम्
(C) उद्योगिनं पुरुषसिंहम्
(D) विद्वांसम्
उत्तर :
(C) उद्योगिनं पुरुषसिंहम्
प्रश्न 5.
विहारप्रान्तस्य दुर्गमप्राये प्रानतरे कः ग्रामः अस्ति?
(A) भीखनटोला
(B) गोवर्धनटोला
(C) मंगलटोला
(D) दलित टोला
उत्तर :
(A) भीखनटोला
प्रश्न 6.
‘भीखनटोला- ग्रामे शिक्षकं क दृष्टवान्?
(A) मेधावी बालकम्
(B) दलितबालकम्
(C) निर्धनबालकम्
(D) प्रियबालकम्
उत्तर :
(B) दलितबालकम्
प्रश्न 7.
कर्मवीरः रामप्रवेशः कुत्र उन्नतं स्थान प्राप्तवान् ?
(A) विद्यालये
(B) केन्द्रीयलोकसेवा परीक्षायाम्
(C) विश्वविद्यालये
(D) राज्यलोकसेवा परीक्षायाम्
उत्तर :
(B) केन्द्रीयलोकसेवा परीक्षायाम्
प्रश्न 8.
केन कर्मवीरः उन्नतं स्थानमवाप?
(A) स्वाध्यवसायेन
(B) स्वाध्यवसायेन व्यापक विषज्ञानेन
(C) परिश्रमेण
(D) व्यापकविषज्ञानेन
उत्तर :
(B) स्वाध्यवसायेन व्यापक विषज्ञानेन
प्रश्न 9.
‘कर्मवीरकथा समाजे कस्य पुरुषस्य कथा वर्तते?
(A) धनिकस्य
(B) कुलीनस्य लितस्य
(C) दलितस्य
(D) अल्पसंख्यकस्य
उत्तर :
(C) दलितस्य
प्रश्न 10.
कर्मवीरः उत्साहेन किं लभते?
(A) कर्मचारीपदम्
(B) लिपिकपदम्
(C) लघुपदम्
(D) महत्पदम्
उत्तर :
(D) महत्पदम्
प्रश्न 11.
कस्मिन् ग्रामे निर्धनजनाः निवसन्ति?
(A) भीखनटोलाग्रामे
(B) पहरपुरग्रामे
(C) तिलौथूग्रामे
(D) विष्णुपराग्रामे
उत्तर :
(A) भीखनटोलाग्रामे
प्रश्न 12.
दलितस्य पुरुषस्य नाम किम् आसीत्? ।
(A) रामप्रवेश रामः
(B) रामदिनेश रामः
(C) रामनरेश राम
(D) रामअवधेश रामः
उत्तर :
(A) रामप्रवेश रामः
प्रश्न 13.
भीखटोलां द्रष्टुं कः आगतः? ।
(A) शिक्षकः
(B) छात्रः
(C) राजनेता
(D) धार्मिक नेता
उत्तर :
(A) शिक्षकः
प्रश्न 14.
कर्मवीरः कं स्थानम् अवाप?
(A) प्रथमं
(B) द्वितियं
(C) तृतीयं
(D) पंचम
उत्तर :
(A) प्रथमं
प्रश्न 15.
उद्योगिनं पुरुष सिंह का उपैति?
(A) पार्वती
(B) सरस्वतीः
(C) महादेवी
(D) लक्ष्मीः
उत्तर :
(D) लक्ष्मीः
प्रश्न 16.
भीखनटोलां द्रष्टुं कः आगतः?
(A) रामः
(B) बालकः
(C) शिक्षकः
(D) शिष्यः
उत्तर :
(C) शिक्षकः
प्रश्न 17.
भीखनटोलां ग्रामः कुत्र अस्ति?
(A) उत्तरप्रदेशे
(B) मध्यप्रदेशे
(C) बिहारप्रान्ते
(D) गुजरातप्रदेशे
उत्तर :
(C) बिहारप्रान्ते
प्रश्न 18.
कर्मवीरः कः अस्ति?
(A) रामप्रवेशः
(B) दिनेशप्रवेशः
(C) रमेशप्रवेशः
(D) श्यामप्रवेशः
उत्तर :
(A) रामप्रवेशः
कर्मवीर कथा Objective Questions
प्रश्न 1. दलित ग्रामवासी पुरूष की कथा कौन है ?
(A) कर्मवीर कथा
(B) अलस कथा
(C) व्याघ्रपथिक कथा
(D) विश्वशांति
उत्तर-(A) कर्मवीर कथा
प्रश्न 2. ‘उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मीः‘ यह उक्ति किस पाठ से संकलित है ?
(A) कर्मवीर कथा
(B) व्याघ्र पथिक कथा
(C) भारतीय संस्काराः
(D) भारत महिमा
उत्तर-(A) कर्मवीर कथा
प्रश्न 3. कर्मवीर रामप्रवेश राम के परिवार के सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी ?
(A) चार
(B) छह
(C) आठ
(D) दस
उत्तर-(A) चार
प्रश्न 4. ‘कर्मवीरकथा‘ समाज के किस वर्ग की कथा है ?
(A) धनी
(B) दलित
(C) कुलीन
(D) अल्पसंख्यक
उत्तर-(B) दलित
प्रश्न 5. भीखनटोला किस प्रांत में है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर-(A) बिहार
प्रश्न 6. भिखन टोला देखने कौन आये ?
(A) शिक्षक
(B) राजनेता
(C) छात्र
(D) धार्मिक नेता
उत्तर-(A) शिक्षक
प्रश्न 7. लक्ष्मी किस प्रकार के व्यक्ति के पास आती है ?
(A) बलवान के पास
(B) ज्ञानवान के पास
(C) धूर्त के पास
(D) उद्योगी के पास
उत्तर-(D) उद्योगी के पास
प्रश्न 8. कर्मवीर कौन है ?
(A) रामप्रवेश राम
(B) जीतन राम
(C) बलराम
(D) जय राम
उत्तर-(A) रामप्रवेश राम
लघु-उत्तरीय प्रश्नोषत्तर (20-30 शब्दों में) ____दो अंक स्ततरीय
प्रश्न 1. कर्मवीरकथा का पाँच वाक्यों में परिचय दें।
उत्तर- इस पाठ में एक पुरुषार्थी की कथा है, वह निर्धन एवं दलित जाति में जन्म जैसे विपरीत परिवेश में रहकर भी प्रबल इच्छा शक्ति तथा उन्नति की उत्कट कामना के कारण उच्च पद पर पहुँचता है। यह कथा किशोरों में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान उत्पन्न करती है, विजय के पथ को प्रशस्त करती है। ऐसे कर्मवीर हमारे आदर्श हैं।
प्रश्न 2. रामप्रवेशराम का चरित्र-चित्रण करें।
अथवा, रामप्रवेशराम की जीवनी पर प्रकाश डालें।
अथवा, कर्मवीर कौन था? उनकी सफलता की कहानी पाँच वाक्यों में लिखें।
उत्तर-रामप्रवेशराम ‘कर्मवीरकथा’ का प्रमुख पात्र हैं। इनका जन्म बिहार राज्य अन्तर्गत भीखनटोला में हुआ है। कभी खेलों में संलग्न रहनेवाले रामप्रवेशराम अध्यापक का सान्निध्य पाकर विद्या अध्ययन में जुट गए । गुरु का आशीर्वाद और मेहनत उनकी सफलता की सीढ़ी बनते गये । धन के अभाव के बीच भी उन्होंने अपना अध्ययन जारी रखा । विद्यालय स्तर से लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते गए । केन्द्रीय लोकसेवा आयोग परीक्षा में उत्तीर्ण होकर उन्होंने समाज के समक्ष अपना आदर्श प्रस्तुत कर दिया। उनकी प्रशासन क्षमता और संकट काल में निर्णायक सामर्थ्य सभी को आकर्षित करते हैं।
प्रश्न 3. कर्मवीरकथा से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
अथवा, कर्मवीरकथा’ से क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर-कर्मवीर शब्द से ही आभास होने लगता है कि निश्चय ही कोई ऐसा कर्मवीर है जो अपनी निष्ठा, उद्यम, सेवाभाव आदि के द्वारा उत्तम पद को प्राप्त किये हुए है। प्रस्तुत पाठ में एक ऐसे ही कर्मवीर की चर्चा है जो अभावग्रस्त जीवन-यापन करते हुए भी स्नेहिल शिक्षक का सान्निध्य पाकर विविध बाधाओं से लड़ता हुआ एक दिन शीर्ष पद को प्राप्त कर लेता है। मनुष्य कीउत्साह ही, निष्ठा, सच्चरित्रता आदि गुण उसे निश्चय ही सफलता की सीढ़ियों पर अग्रसारित करते हैं। अत:, हमें भी उत्साही, निष्ठा (दृढ़ निश्चशय)आदि को आधार बनाकर सत्कर्म पर बने रहना चाहिए।
प्रश्न 3. कर्मवीरकथा से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
अथवा, कर्मवीरकथा’ से क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर-कर्मवीर शब्द से ही आभास होने लगता है कि निश्चय ही कोई ऐसा कर्मवीर है जो अपनी निष्ठा, उद्यम, सेवाभाव आदि के द्वारा उत्तम पद को प्राप्त किये हुए है। प्रस्तुत पाठ में एक ऐसे ही कर्मवीर की चर्चा है जो अभावग्रस्त जीवन-यापन करते हुए भी स्नेहिल शिक्षक का सान्निध्य पाकर विविध बाधाओं से लड़ता हुआ एक दिन शीर्ष पद को प्राप्त कर लेता है। मनुष्य की उत्साह ही, निष्ठा, सच्चरित्रता आदि गुण उसे निश्चय ही सफलता की सीढ़ियों पर अग्रसारित करते हैं। अत:, हमें भी उत्साही, निष्ठा (दृढ़ निश्चदय)आदि को आधार बनाकर सत्कर्म पर बने रहना चाहिए।
प्रश्न 4. रामप्रवेशराम की चारित्रिक विशेषताएँ क्या थी?
उत्तर- कर्मवीरकथा का प्रमुख पात्र रामप्रवेश राम है। रामप्रवेशराम दलित परन्तु लगनशील और परिश्रमी बालक है। गुरु का सानिध्य पाकर, विद्याध्ययन में लग गया । गुरु का आशीर्वाद और मेहनत से सफलतारूपी सीढ़ी चढ़ने लगा। धन के अभाव में भी अध्ययनरत रहा। विद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर समाज के समक्ष आदर्श प्रस्तुत किया। उसकी प्रशासनिक क्षमता और संकटकाल में निर्णय लेने की कुशलता सबों का ध्यानाकर्ष करता है।
प्रश्न 4. रामप्रवेशराम की चारित्रिक विशेाषताएँ क्या थी?
उत्तर- कर्मवीरकथा का प्रमुख पात्र रामप्रवेश राम है। रामप्रवेशराम दलित परन्तु लगनशील और परिश्रमी बालक है। गुरु का सानिध्य पाकर, विद्याध्ययन में लग गया । गुरु का आशीर्वाद और मेहनत से सफलता रूपी सीढ़ी चढ़ने लगा। धन के अभाव में भी अध्ययनरत रहा। विद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर समाज के समक्ष आदर्श प्रस्तुत किया। उसकी प्रशासनिक क्षमता और संकटकाल में निर्णय लेने की कुशलता सबों का ध्यानाकर्ष करता है।
प्रश्न 5. रामप्रवेशका जन्म कहाँ हुआ था? उन्होंने देश की सेवा से कैसे यश अर्जित की?
उत्तर- रामप्रवेश राम का जन्म भीखनटोला नाम के गाँव में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रशासन क्षमता तथा संकट के समय निर्णय लेने की सामर्थ्य से देश की सेवा कर यश अर्जित किया ।
प्रश्न 6. रामप्रवेश राम किस प्रकार केंद्रीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सफल हुआ?
उत्तर- रामप्रवेशराम एक कर्मवीर एवं निर्धन छात्र था। वह कष्टकारक जीवन जीते हुए अध्ययनशील था। वह पुस्तकालयों में अध्ययन किया करता था। केंद्रीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।
प्रश्न 7. रामप्रवेशराम की प्रारंभिक शिक्षा के विषय में आप क्या जानते हैं?
उत्तर- रामप्रवेशराम भीखनटोला गाँव का रहनेवाला एक दलित बालक था। उस बालक को एक शिक्षक ने अपने विद्यालय में लाकर शिक्षा देना प्रारंभ किया। बालक रामप्रवेशराम शिक्षक की शिक्षणशैली से आकृष्ट हुआ और शिक्षा को जीवन का परमलक्ष्य माना। विद्या अध्ययन में रात-दिन लग गया और अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने लगा।
You must watch ….
पीयूषम् भाग 2 Class 10 Solutions
- Chapter 1 मङ्गलम्
- Chapter 2 पाटलिपुत्रवैभवम्
- Chapter 3 अलसकथा
- Chapter 4 संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
- Chapter 5 भारतमहिमा
- Chapter 6 भारतीयसंस्काराः
- Chapter 7 नीतिश्लोकाः
- Chapter 9 स्वामी दयानन्दः
- Chapter 10 मन्दाकिनीवर्णनम्
- Chapter 11 व्याघ्रपथिककथाः
- Chapter 12 कर्णस्य दानवीरता
- Chapter 13 विश्वशांतिः
- Chapter 14 शास्त्रकाराः
संस्कृत पीयूषम् द्रतयपाठय भाग 2 (अनुपूरक पुस्तक)
- Chapter 1 भवान्यष्टकम्ज
- Chapter 2 यदेवस्य औौदार्यम्
- Chapter 3 अच्युताष्टकम्
- Chapter 4 हास्याकाणिकः
- Chapter 5 संसारमोहः
- Chapter 6 मधुराष्टकम्
- Chapter 7 भीष्म-प्रतिज्ञा
- Chapter 8 वृक्षैः समं भवतु मे जीवनम्
- Chapter 9 अहो, सौन्दर्यस्य अस्थिरता
- Chapter 10 संस्कृतेना जीवनम्
- Chapter 11 पर्यटनम्
- Chapter 12 स्वामिनः विवेकानन्दस्य व्यथा
- Chapter 13 शुकेश्वराष्टकम्
- Chapter 14 वणिजः कृपणता
- Chapter 15 जयतु संस्कृतम्
- Chapter 16 कन्यायाः पतिनिर्णयः
- Chapter 17 राष्ट्रस्तुतिः
- Chapter 18 सत्यप्रियता
- Chapter 19 जागरण-गीतम्
- Chapter 20 समयप्रज्ञाः
- Chapter 21 भारतभूषा संस्कृतभाषा
- Chapter 22 प्रियं भारतम्
- Chapter 23 क्रियताम् एतत्
- Chapter 24 नरस्य
- Chapter 25 धुवोपाख्यानत्