Chapter 10 – संस्कृतेना जीवनम्

संस्कृतेना जीवनम्

 संस्‍कृतेन जीवनम्

( संस्‍कृत से ही जीवन सफल होता है )

एहि मित्र हे सुधीर

त्वां विचिन्तये सदा।

इह सखे समं मया हि

खेल नन्द सन्ततम् ।।

संस्कृतेन खेलनम्

कुर्महे सखे चिरम्।

तेन वाग्विवर्धनं

प्राप्‍नुयाम सत्वरम् ॥

संस्कृतेन लेखनं

सर्वबालरंजकम्

तेन शब्दरूपसिद्धि

राप्यते सखे वरम् ॥

संस्कृतेन भाषणं

सर्वगर्वनाशकम्।

तेन रंजिता भवन्ति

सर्वदेवदेवताः॥

संस्कृतेन चिन्तनं सद्गुणाभिवर्धनम्।

तेन मानसं सखे

स्यात् सदा सुखान्वितम्॥

अर्थ- हे मित्र ! हे सुधीर ! तुमको सदैव इसका विशेष मनन करना चाहिए। हे मित्र ! मेरे समान ही यह तुमको खेल जैसा आनन्द देने वाला है।

हे मित्र ! संस्कृत के साथ हमलोगों को चिरकाल तक खेल करना चाहिए। उससे शीघ्र ही वाचा-शक्ति की वृद्धि प्राप्त करते हैं।

हे मित्र । सभी बच्चों को आनन्द देने वाला संस्कृत भाषा में ही सुन्दर लेखन करना चाहिए। जिससे शब्द-शक्ति में सिद्धि प्राप्त होती है।

सबों के गर्व को नाश करनेवाला संस्कृत में ही बोलना चाहिए। उससे सभी को सब कुछ देने वाले देवता लोग प्रसन्न होते हैं।

हे मित्र । संस्कृत चिन्तन (अध्ययन) करने से सद्गुणों की वृद्धि होती है । उससे हृदय सदैव सुखी रहता है।

हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
संस्कृत किसकी भाषा है?
(A) वृक्ष
(B) दानव
(C) देवता
(D) पशु
उत्तर :
(C) देवता

प्रश्न 2.
वाणी में शीघ्र निपुणता किससे प्राप्त कर सकते हैं?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) अंग्रेजी
(D) उर्दू
उत्तर :
(A) संस्कृत

प्रश्न 3.
संस्कृत बोलने से कौन प्रसन्न होते हैं?
(A) वृक्ष
(B) दानव
(C) पशु
(D) देवता
उत्तर :
(D) देवता

प्रश्न 4.
शब्द रूपों में सिद्धि कैसे प्राप्त होती है?
(A) बोलने से
(B) लिखने से
(C) पढ़ने से
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(B) लिखने से

प्रश्न 5.
संस्कृत में चिंतन करने से किसकी वृद्धि होती है?
(A) सद्गुण
(B) अवगुण
(C) दुर्गुण
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(A) सद्गुण

प्रश्न 6.
संस्कृत जीवन कैसे है?
(A) इससे धन मिलता है
(B) इससे लेखन, भाषण, चिंतन मिलता है
(C) इससे रस मिलता है
(D) इससे दोस्त मिलता है
उत्तर :
(B) इससे लेखन, भाषण, चिंतन मिलता है

संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
किम्भाषणंसर्वगर्वनाशकम् ?
(A) तत्परं
(B) राजकुमारं
(C) संस्कृतेन
(D) सद्गुणः
उत्तर :
(C) संस्कृतेन

प्रश्न 2.
संस्कृतेन खेलनम् कुर्महे सखे …।
(A) सत्वरम्
(B) सन्ततम्
(C) चिरम्
(D) सत्वरम्
उत्तर :
(C) चिरम्

प्रश्न 3.
कवेः चिन्तनं सद्गुणाभिवर्धनम् ……….।
(A) सत्वरम्
(B) सततम्
(C) संस्कृतेन
(D) सर्वदेवदेवता
उत्तर :
(C) संस्कृतेन

प्रश्न 4.
संस्कृते लेखनेन, पठनेन, भाषणेन, चिन्तनेन च ……….।
(A) वाचालं
(B) वाग्विर्धनं
(C) सत्वरम्
(D) सर्वगर्वनाशकम्
उत्तर :
(B) वाग्विर्धनं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *